RED RIBBON CLUB

eventDate
राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में दिनांक 11 मार्च 2024 को "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं महिला प्रकोष्ठ इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाषण में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमानी शर्मा ने प्रथम, महक शर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष ने दूसरा एवं आरती शर्मा बी. ए. द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका बी. ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम, सोनिका ठाकुर बी.ए.तृतीय वर्ष ने दूसरा और मुस्कान बी. ए. प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में नीतिका बी. ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम, शिखा शर्मा बी. ए. प्रथम वर्ष ने दूसरा और खुशी शर्मा बी. ए. प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं नारा लेखन में श्रुति शर्मा बी. ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम, हिमांशी बी. ए. तृतीय वर्ष ने दूसरा और साक्षी शर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब एवं महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. मोल्लम डोलमा ने "नारी सशक्तिकरण और जागरूकता" विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए एक वीडियो भी दिखाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ .अनीता ठाकुर ने नारी को सम्मान देते हुए मां की ममता, त्याग और उसके महत्व पर एक गज़ल प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 2024-03-11
आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में महिला प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं के लिए हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टीएनईएस अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य उद्योग से संबंधित श्रीमती गीता सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रति जागरूक करवाया और विभिन्न बीमारियों के संक्रमण से बचाव की जानकारी छात्राओं से साँझा की । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी किस्म की सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने की भी सलाह दी। अंत में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मोल्लम डोलमा ने सभी का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर प्रो. प्रियंका सराव, डॉ. रीमा शर्मा, पुस्तकालयध्यक्षा श्रीमती किरण कांत और महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रही।2024-02-02
आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. संदीप शर्मा बीएमओ पच्छाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अनीता ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई। रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. मोल्लम डोलमा ने मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथियों का स्वागत किया और एड्स जागरूकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही इस बीमारी को रोकने के लिए युवा शक्ति के योगदान और इसमें जागरूकता अभियान के लिए युवाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग,नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा लघु नाटिका का मंचन कर एड्स नामक बीमारी के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स नामक बीमारी की बारीकियों से अवगत करवाया साथ ही इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. राजन कौशल और प्रो. दिनेश कुमार ने भी एड्स नामक बीमारी पर प्रकाश डालकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्राचार्य अनीता ठाकुर ने विद्यार्थियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ और तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर से सराहाँ बाज़ार तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सह आचार्य जगमोहन सिंह, डॉ. सुध्यान नेगी, प्रो. सुदेश कुमार, प्रो. रीमा शर्मा, प्रो. प्रियंका, अधीक्षक शंभूनाथ एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।2023-12-01
आज दिनांक 30/ 11/ 2023 को राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स जागरूकता दिवस अभियान कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।2023-11-30
World AIDS Day Rally2022-11-28
AIDS awareness programme arranged through virtual medium by Red Ribbon Club of the college. Prof. Manoj Kumar, in-charge Red Ribbon Club made it possible to involve a large number of students for this mission of spreading the awareness into the masses. Prof. Jagmohan and Prof. Vijesh adjudicated the winners of various contests during this awareness program.2021-08-29
HIV / AIDS awareness program organised under the banner of Red Ribbon Club. Verious important informations about the issue presented by BMO Dr Sanjeev Sharma during the program. Quiz, declamation and poster making contest held and winners were awarded.2021-05-22
World Aids Day 2019 celebrated in the college on 6th December 2019 in which Dr Veena Singal and Dr Vinod Singal from Regional Hspital Nahan were the key note speaker for the awareness of HIV AIDS and Non- communicable diseases.2019-12-06
Aids day was observed by "Red Ribbon Club" of college in association with NSS unit of the college competition like, slogan - essay writing, and poster making were organized. A movie was also shown to the students on prevention and cure of Aids.2017-12-04